Jabalpur News: बिजली टाॅवर पर चढ़ा युवक, 5 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
Jabalpur News: Young man climbed the electricity tower, high voltage drama lasted for 5 hours

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। जबलपुर के कटंगी में एक युवक के अति उच्च दाब विद्युत टाॅवर में चढ़ जाने से हंगामा खड़ा हो गया। आनन-फानन में प्रशासन व पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। जिसके बाद युवक को टाॅवर से उतारने के प्रयास शुरू हुए।
टावर की विद्युत लाइन में करंट प्रवाहित नहीं होने के चलते उक्त युवक काफी ऊंचाई पर चढ़ गया था। जानकारी के मुताबिक थाना कटंगी के ग्राम नगना की सड़क किनारे स्थित बिजली टावर में चढ़ गया था। राहगीरों की जब उस युवक पर पड़ी तो वो भौंचक्के रह गए।
पहले तो ग्रामीणों ने खुद ही युवक को उतारने का प्रयास किया। लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस को सूचना दी गई। बताया जाता है कि उक्त युवक 5 घंटे से ज्यादा समय तक टावर पर चढ़ा रहा। उक्त घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखिए वायरल वीडियो https://www.instagram.com/reel/DIl_4oYs5ag/?igsh=MWNnNXg2N3g5cG13ZA==